कटरीना-विक्की की शादी में क्यों मंगवाए गए लाल केले?
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है.
दोनों 9 दिसंबर को 7 फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए कर्नाटक से खासतौर पर लाल केले मंगवाए गए हैं.
अगर आप भी लाल केले के गुणों को जान लेंगे तो इसे अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करने लगेंगे.
कर्नाटक का लाल केला काफी गुणकारी और प्रसिद्ध है.
लाल केले सालभर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यह खाने में स्वादिष्ट, न्यूट्रीशन से भरपूर, औषधीय गुणों से भरपूर और किफायती होते हैं.
जो लोग ज्यादा वजन से परेशान हैं उनके लिए लाल केला खाना काफी फायदेमंद हो सकता है. नियमित रेड बनाना खाने से वजन घटने लगता है.
लाल केला ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है. इसमें पोटेशियम होता है जो कि दिल की बीमारी के लिए काफी अच्छा होता है.
पीले केले की तरह ही लाल केला भी शरीर की एनर्जी को तेजी से बूस्ट करता है. यह नेचुरल शुगर का एक बहुत बढ़िया स्त्रोत है.
डायबिटीज के मरीजों को लाल केला खाना फायदेमंद होता है. यह डायबिटीज को मैनेज करना का काम करता है.
लाल केले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी और विटामिन बी6 पाया जाता है. यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए बेहद ज़रूरी होता है.