चॉपर में सवार होकर कहां चले विक्की-कैटरीना?
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए.
कपल ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के सात फेरे लिए.
शादी के अगले ही दिन दोनों सुबह-सुबह एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए.
कटरीना ने बेज कलर का फ्लावर प्रिंटेड सूट पहना जबकि विक्की डार्क ब्लू सूट में दिखे.
मीडिया के कैमरों को नजरअंदाज करते हुए दोनों सीधे हेलिकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गए.
माना जा रहा कि कटरीना और विक्की को अब मुंबई एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है.
दोनों के रवाना होते वक्त पुलिस के कड़े इंतजाम थे. होटल का स्टाफ भी साथ था.
कटरीना ने शादी में डिजाइनर सब्यासाची का बनाया लहंगा पहना था.
कटरीना के बालों में गजरा जबकि हाथों में चूड़ा था. सोलह श्रृंगार में वह बेहद जंच रही थीं.
एक्ट्रेस ने शादी के मौके पर बेस्ट दिखने के लिए नो कार्ब डायट फॉलो की थी.
शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों वरमाला की रस्म निभाते नजर आए.
विक्की ने भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया था. वह कसरत के साथ खास डायट फॉलो कर रहे थे.
इस शादी के लिए काफी वक्त से तैयारियां चल रही थीं. दोनों ने शादी को प्राइवेट रखने का फैसला किया था.