कटरीना कैफ के टॉवल फाइट सीन से हुई छेड़छाड़, फेक फोटो Viral, गुस्से में फैंस

7 Nov 2023

Credit: Instagram

रश्मिका मंदाना के डीप फेक वीडियो ने सभी को हैरान किया हुआ है. एक्ट्रेस का इस पर रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने ऐसी हरकतों को खतरनाक बताया है.

कटरीना की फेक फोटो

Credit: Instagram

लेकिन लगता है फेक फोटोज और वीडियोज का ये सिलसिला यही नहीं रुकने वाला है. क्योंकि अब सलमान खान की एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तस्वीर संग छेड़छाड़ हुई है.

फिल्म टाइगर 3 में कटरीना का टॉवल फाइट सीन तो आपने देखा ही होगा. एक्ट्रेस के टॉवल सीन संग छेड़छाड़ कर फेक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

कटरीना की ये फेक फोटो देखने के बाद फैंस का पारा हाई हो गया है. यूजर्स ने साइबर क्राइम से कड़ा एक्शन लेने की गुहार लगाई है.

एक यूजर ने लिखा- ये सब रुकने की जरूरत है. दूसरे ने लिखा- ये शर्मनाक हरकत है. कटरीना के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं.

लोगों ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही फेक तस्वीरों और वीडियोज के प्रति अपना गुस्सा जाहिए किया है. इसे बेहूदा बताया है.

फिल्म टाइगर 3 में कटरीना को टॉवल फाइट सीन करने में काफी मुश्किल हुई. उन्होंने इसे सबसे मुश्किल एक्शन सीक्वेंस बताया है. मूवी में कटरीना के काम की तारीफ हो रही है.

बात करें फिल्म टाइगर 3 की तो ये 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. फैंस को उम्मीद है जवान, पठान के बाद ये स्पाई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी.