कटरीना कैफ-सलमान खान की टाइगर 3 सिमेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
टाइगर में कटरीना ने जमकर स्टंट सीक्वेंस शूट किया है. उन्होंने टॉवल लपेटे भी धांसू एक्शन सीन दिया है, जिसकी खूब चर्चा हुई है.
इंडिया टुडे से बातचीत में कटरीना ने बताया कि उनके ससुर शाम कौशल को वो फिल्म और उनका एक्शन सीन कितना पसंद आया.
कटरीना ने कहा- जो प्यार और सम्मान मुझे मेरे परिवार से मिला है, वो बहुत स्पेशल है. शामजी, जो मेरे ससुर हैं, वो एक बहुत सीनियर एक्शन डायरेक्टर हैं.
वो बहुत खुश हुए जब उन्होंने मेरे किए स्टंट सीन्स की तारीफ सुनी. उन्होंने का कि वो मुझपर बहुत प्राउड फील करते हैं.
उन्होंने कहा कि- तुमने मुझे बहुत प्राउड फील कराया है. सब कह रहे हैं कि तुमने बहुत अच्छा एक्शन सीन परफॉर्म किया है.
वो पल मेरे लिए बेहद स्पेशल था. विक्की को भी फिल्म बहुत अच्छी लगी है. उसने कहा कि जोया का कैरेक्टर बहुत अच्छे से दिखाया गया है.
विक्की ने कहा कि मेरे कैरेक्टर को सही तरीके से ग्राफ किया गया है. फिल्म की तीनों फ्रेंचायजी में ये सबसे बेहतरीन चीज और इंटरेस्टिंग चीज है.
टाइगर 3 दिवाली के दिन रिलीज हुई थी, बावजूद इसके फिल्म ने अच्छी कमाई की है. फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.