Video: 'ससुराल गेंदा फूल...' देसी अवतार में थिरकीं कटरीना कैफ, दोस्त की शादी में जमाया रंग

6 MAR 2025

Credit: Instagram

कटरीना कैफ बॉलीवुड की डीवा हैं, वो जहां भी जाती हैं अपने चार्म से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. उनके फोटोज-वीडियोज खूब वायरल होते हैं.

कटरीना का जलवा 

एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जहां कटरीना ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

कटरीना आइसी ब्लू शिमरी लहंगे में बेहद सुंदर लग रही हैं. मिनिमल ज्वेलरी पहने एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है. 

कटरीना अपनी खास दोस्त की हल्दी सेरेमनी पर थिरकती दिखी हैं. सभी उनके चार्म से इम्प्रेस हो रहे हैं.  

एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा के गाने सूरज की बांहों में... पर भी डांस परफॉर्मेंस दी. 

कटरीना को दोस्त की खुशी में खुश होता देख फैंस भी जमकर चियर कर रहे हैं. वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

कटरीना का देसी अंदाज देख फैंस लिख रहे हैं- देख रहे हो विक्की कौशल? कितनी क्यूट लग रही है कटरीना. सादगी में भी इतनी सुंदर. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ आखिरी बार 'मैरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ नजर आई थीं. वहीं उनकी 'जी ले जरा' फिलहाल पाइपलाइन में है.