फिल्म टाइगर 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सलमान खान और कटरीना कैफ के फाइट और एक्शन सीक्वेंस के वीडियो फैंस के बीच छाए हुए हैं.
Credit: Twitter
ट्रेलर को मूवी लवर्स ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. सलमान के स्वैग के तो क्या ही कहने, लेकिन कटरीना ने भी एक्शन सीन्स में गर्दा उड़ा दिया है.
ट्रेलर में एक सीन है जिसमें कटरीना कैफ टॉवल लपेटकर एक्शन सीन कर रही हैं. ये सीन फैंस के होश उड़ा रहा है.
ये ऐसा कुछ है जिसकी फैंस ने शायद ही कल्पना की होगी. लोगों का ये तक कहना है कि वो कटरीना का सिर्फ ये टॉवल सीन देखने ही 12 नवंबर को सिनेमाहॉल जाएंगे.
कटरीना के जब 1 सेकंड के टॉवल सीन को देख लोगों की ऐसी एक्साइटमेंट है तो सोचिए पूरी मूवी में एक्ट्रेस ने क्या धमाल मचाया होगा.
कई जगहों पर एक्शन सीन्स में वो सलमान खान पर भारी पड़ी हैं. कटरीना फाइट सीक्वेंस में अपनी छाप छोड़ रही हैं. फैंस उनके मुरीद हो रहे हैं.
ट्रेलर में कटरीना के टॉवल सीन के अलावा इमरान हाशमी ने भी लाइमलाइट लूटी. रफ लुक में दिखे इमरान का मैसी अवतार लोगों को क्रेजी कर रहा है.
फैंस सलमान-इमरान के फेस ऑफ के लिए भी सुपर एक्साइटेड हैं. टाइगर 3 के ट्रेलर ने फैंस को फिल्म की रिलीज के लिए बेकरार कर दिया है.
सलमान-कटरीना की ये फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी. आपको कैसा लगा मूवी का ये ट्रेलर?