सिख रस्में छोड़ फिल्म मेकर ने की व्हाइट वेडिंग, पति संग किया लिपलॉक, शादी में छाईं कटरीना

20 APR 2025

Credit: Instagram

फिल्म मेकर करिश्मा कोहली ने अपने बॉयफ्रेंड मिकाइल यवलकर के साथ शादी कर ली है. उनकी ड्रीमी वेडिंग फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

करिश्मा की हुई शादी

करिश्मा की पति मिकाइल को लिपलॉक करती तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. कपल बेहद खुश दिखाई दिया. 

करिश्मा सिख हैं पर बावजूद इसके उन्होंने क्रिश्चियन ट्रेडिशन से वेडिंग की, उन्होंने इस बारे में वोग से बातचीत की. 

करिश्मा बोलीं- मैं सिख हूं लेकिन जबसे मुझे याद है, तब से मैंने खुद को व्हाइट गाउन में ही इमेजिन किया है. ये मेरा ड्रीम था. 

मैंने कभी खुद को अपनी शादी पर लाल लहंगा पहने विजुअलाइज नहीं किया. लेकिन जब मैं छोटी थी तो कोई और तरह का व्हाइट गाउन इमेजिन करती थी. 

मेरा ड्रीम गाउन भी दूसरे तरह का था, लेकिन जब मुझे विटिलिगो (स्किन से जुड़ी समस्या) हुआ तो ये सपना बदल गया. 

करिश्मा की शादी में खास दोस्त कटरीना कैफ भी पति विक्की कौशल संग शामिल हुई, कपल ने अपने जिंदादिल अंदाज से खूब लाइमलाइट लूटी. 

बता दें, करिश्मा के पति मिकाइल एक एक्टर हैं, वो मुस्लिम धर्म से आते हैं. कपल ने अपने-अपने रिलीजन से दूरी बनाते हुए व्हाइट वेडिंग की. 

करिश्मा 9 साल से विटिलिगो की समस्या से जूझ रही हैं. वो द फेम गेम डायरेक्ट कर चुकी हैं. वहीं मिकाइल योद्धा फिल्म में नजर आए थे.