कटरीना ने दोस्त की शादी में रंग जमाया. साड़ी में उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
कटरीना का फैशन गेम ऑन पॉइंट दिखा. सीक्वेंस साड़ी में वे खूबसूरत लगीं.
सीक्वेंस साड़ी में कटरीना ने किलर पोज दिए हैं. उनसे नजरें हटाना मुश्किल है.
इस साड़ी को उन्होंने डीप नेक सीक्वेंस स्ट्रैप ब्लाउज के साथ पहना.
ओपन कर्ली हेयर्स, बैंगल, ईयरिंग्स और ग्लोइंग मेकअप में कटरीना ने कहर ढाया.
इन फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन लिखा- आज का दिन.
कटरीना ने वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे जुल्फें लहराती और अदाएं दिखाती नजर आईं.
कटरीना की इन सिंगल फोटोज को देख फैंस को विक्की कौशल की कमी खली.
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने पूछा- विक्की कौशल कहां हैं?