'विक्की, इन्हें कम से कम 100 Kiss दो', कटरीना के दीवाने हुए फैन्स

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इंडस्ट्री में कुछ खास काम नहीं कर रही हैं. एक- दो फिल्में हैं जो लाइनअप में हैं. जल्द वह रिलीज होंगी.

कटरीना लगीं खूबसूरत

सोशल मीडिया से भी कटरीना ने थोड़ी दूरी बना ली है. यहां तक की पार्टीज वगैराह में एक्ट्रेस कम ही दिखाई देती हैं.

पर अभी हाल ही में कटरीना ने खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं. इनमें वह ब्लू और व्हाइट लाइनिंग शर्ट पहने नजर आईं.

इन फोटोज को देखकर फैन्स को समझ आ गया कि एक्ट्रेस ने यह शर्ट पति विक्की की पहन रखी है.

साफ तौर पर इन फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस इस शर्ट को बखूबी फ्लॉन्ट कर रही हैं. 

कई फैन्स ने पूछा भी कि मैम, आप विक्की कौशल की शर्ट इतना क्यों फ्लॉन्ट कर रहीं?

कुछ फैन्स ने इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि विक्की को बोलो, वह कटरीना को इन फोटोज के लिए कम से कम 100 किस करे.

वैसे कटरीना काफी प्राइवेट इंसान हैं. वह पर्सनल लाइफ अपडेट्स कुछ खास शेयर नहीं करती हैं.

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि कटरीना अपनी प्रेग्नेंसी फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग के बाद प्लान करेंगी.