19 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म 'बैड न्यूज' आज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को विक्की की पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी देख लिया है.
कटरीना ने 'बैड न्यूज' देखने के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिव्यू शेयर किया है. इसमें पति विक्की कौशल संग बाकी स्टारकास्ट की तारीफ की है.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'और ये आ गई... ये बहुत फन थी. पंजाबी बॉयज के साथ ब्रोमांस को अलग मीनिंग मिलती है. बढ़िया टाइमिंग और केमिस्ट्री. विक्की कौशल फायर हैं.'
'आप जिस आसानी से काम करते हैं और स्क्रीन पर जो खुशी लेकर आते हैं उससे हमेशा मुझे चौंका देते हैं. एमी विर्क मुझे आपका काम बहुत पसंद आया. तृप्ति डिमरी तुम स्टार हो.'
कटरीना ने अंत में लिखा, 'करण जौहर, आनंद तिवारी और अमृतपाल बिन्द्रा को बधाई.' वहीं दर्शकों से 'बैड न्यूज' को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं.
फिल्म की कहानी सलोनी नाम की लड़की पर है, जो प्रेग्नेंट हो जाती है. बाद में उसे पता चलता है कि ये असल में heteropaternal superfecundation प्रेग्नेंसी है.
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी फिल्म में पहली बार नजर आई है. दोनों की केमिस्ट्री के खूब चर्चे हो रहे हैं. वहीं विक्की अपने डांस से भी फैंस का दिल जीत रहे हैं.