नीतू कपूर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बात शेयर की थी, जिसका यूजर्स ने अलग मतलब निकाला.
नीतू ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें लिखा था- अगर वो सालों तक तुम्हारे साथ है इसका मतलब ये नहीं कि वो तुमसे शादी करेगा.
यूजर्स ने माना था कि नीतू कपूर, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर निशाना साध रही हैं. इसके बाद कटरीना की मां ने एक पोस्ट शेयर की थी.
कटरीना कैफ की मां सुजैन ने अपने पोस्ट में हर इंसान को समान इज्जत देने की बात कही थी. इसे देखकर यूजर्स ने कयास लगाए कि सुजैना, नीतू को जवाब दे रही हैं.
अपने पोस्ट को एडिट कर सुजैन ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि वो अपने फोन में पुरानी तस्वीरों को देख रही थीं. उन्हें जो फोटो मिला उसे उन्होंने पोस्ट कर दिया.
सुजैन के मुताबिक, उनका ये पोस्ट किसी पर निशाना नहीं था. यूजर्स कटरीना की मां कि तारीफ करने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि सुजैन ने अच्छा जवाब दिया है.
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई. अब कटरीना, एक्टर विक्की कौशल की वाइफ हैं.
कटरीना से ब्रेकअप के बाद आलिया संग रणबीर कपूर का रिश्ते शुरू हुआ था. 2022 में दोनों ने शादी कर ली. अब कपल की एक बेटी है.