कटरीना कैफ से हूबहू मिलती है इस मॉडल की शक्ल, क्या आपने पहचाना?
26 November 2022मॉडल अलीना राय टिकटॉक (जो अब भारत में बैन है) से मशहूर हुई थीं.
इनके वीडियोज ने तब ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू किया जब लोगों ने उन्हें कटरीना कैफ की हमशक्ल बताया.
अब अलीना राय इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. अक्सर ही अपने सिजलिंग फोटोशूट्स शेयर करती नजर आती हैं.
रियल लाइफ में अलीना काफी स्टनिंग और किलर लगती हैं.
इनकी टोन्ड फिट बॉडी से पता चलता है कि फिटनेस को लेकर अलीना कितनी सतर्क रहती हैं.
अलीना अक्सर ही कटरीना कैफ का लुक लेकर फोटोशूट्स कराती नजर आती हैं.
अलीना की जब-जब कटरीना से तुलना हुई तो उन्होंने यही कहा कि हम दोनों की पर्सनैलिटी बहुत अलग है.
अलीना मुंबई में अक्सर ही पार्टीज में अपने सिजलिंग अवतार में स्पॉट हो जाती हैं.
हाल ही में करण जौहर की पार्टी का यह हिस्सा बनीं.