कटरीना की शरारा साड़ी ने खींचा ध्यान, पार्टी में लगीं सबसे अलग

20 October, 2022

फिल्ममेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने लाइमलाइट लूटी.

कटरीना ने रेड शरारा साड़ी में कहर बरपाया. विक्की कौशल ब्लू कुर्ता सेट में  हैंडसम लगे.

विक्की ने नेवी ब्लू कुर्ते के साथ मैचिंग जैकेट पहनी. कुर्ते को व्हाइट स्ट्रेट पायजामा संग टीमअप किया. 

विक्की-कटरीना मेड फॉर ईच अदर लगे. फैंस उनके ट्रैडिशनल लुक की तारीफ कर रहे हैं.

कटरीना का ये दिवाली लुक काफी इंप्रेसिव रहा. वे पूरी पार्टी की शान बनीं.

एक्ट्रेस ने ट्रैडिशनल ईयरिंग्स, मिनिमल मेकअप, बिंदी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

कटरीना और विक्की ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस की किलर स्माइल फैंस का दिल जीत रही है.

कटरीना और विक्की की फोटोज पर फैंस- लवली जोड़ी, परफेक्ट कपल, नाइस, एडोरेबल जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.