'कैट, विक्की और सूरज', हाथों में हाथ डाले कपल हुआ रोमांटिक, फोटो

फोटो सोर्स: योगेन शाह

14 जून 2023

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 

विक्की-कटरीना की खूबसूरत फोटो

फिल्म ने थिएटर्स में उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया और विक्की-सारा की मेहनत सफल हो गई. 

फिल्म हिट होने के बाद विक्की घर पर वाइफ कटरीना कैफ संग करते चिल कर रहे हैं. 

'जरा हटके जरा बचके' एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कटरीना के साथ नई तस्वीर शेयर की है. 

तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लव और घर का इमोजी शेयर किया है, जो खुद में बहुत सी चीजें बयां कर रहा है. 

कटरीना और विक्की को साथ में हंसता देखकर इनके चाहने वालों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ गई है. 

एक फैन ने लिखा, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी. दूसरे फैन ने कहा, विक्की और कटरीना की यही सादगी दिल जीत लेती है. 

कई फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वैसे कई लोग ये भी पूछ रहे हैं, आपको किस पर इतनी हंसी आ रही है.