क्यों जोकर बनीं कटरीना कैफ?
कटरीना कैफ ने सुपरविलेन हार्ले क्वींन बन गई हैं. उनके इस लुक
सुपरविलेन हार्ले के लुक में कटरीना कैफ एकदम जबरदस्त और डरावनी लग रही हैं.
ब्यूटीफुल कटरीना कैफ ने ये डरावना रूप हैलोवीन 2022 के धारण किया है.
कटरीना अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
हैलोवीन के मौके पर ही ये फिल्म रिलीज होगी. इस बीच उन्होंने हैलोवीन 2022 को भी सेलिब्रेट किया है.
कटरीना, फिल्म फोन भूत में भूतनी बनी हैं. लेकिन हैलोवीन के दिन उन्होंने जोकर के लुक को चुना.
उनका ये लुक आते ही वायरल हो गया है. फैंस कटरीना की तारीफ करते नहीं थक रहे.
आपको कटरीना कैफ का हार्ले क्वींन लुक कैसा लगा?