20 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
शरारा में कटरीना, देखने वालों की टिकी निगाहें
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में कटरीना कैफ अकेली पहुंचीं.
सोर्स- योगेन शाह
एक्ट्रेस ने व्हाइट पैंट और चोली पहनी थी, जिसके ऊपर सिल्वर सुरोस्की ओपन जैकेट कैरी की.
सोर्स- योगेन शाह
फिश कट इस जैकेट पर बारीकी से काम हुआ था. अपने लुक को सिंपल रखते हुए कटरीना ने जूलरी नहीं पहनी थी.
सोर्स- योगेन शाह
केवल ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया था. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था.
सोर्स- योगेन शाह
पिंक लिपस्टिक कटरीना के लुक में चार चांद लगा रही थी.
सोर्स- योगेन शाह
कटरीना कैफ को इस अंदाज में देख हर कोई उनपर फिदा हो रहा था.
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स को कटरीना किसी 'अप्सरा' से कम नहीं लग रही थीं.
सोर्स- योगेन शाह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई देने के लिए कटरीना संग विक्की नजर नहीं आए.
सोर्स- योगेन शाह
कटरीना के लुक की तो हर ओर तारीफ हो रही है, आपको इनका लुक कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
58 की उम्र में कुंवारे सलमान, अधूरी रही लव स्टोरी? बोले- अभी तक नहीं हुआ सच्चा प्यार...
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही