20 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
शरारा में कटरीना, देखने वालों की टिकी निगाहें
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में कटरीना कैफ अकेली पहुंचीं.
सोर्स- योगेन शाह
एक्ट्रेस ने व्हाइट पैंट और चोली पहनी थी, जिसके ऊपर सिल्वर सुरोस्की ओपन जैकेट कैरी की.
सोर्स- योगेन शाह
फिश कट इस जैकेट पर बारीकी से काम हुआ था. अपने लुक को सिंपल रखते हुए कटरीना ने जूलरी नहीं पहनी थी.
सोर्स- योगेन शाह
केवल ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया था. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था.
सोर्स- योगेन शाह
पिंक लिपस्टिक कटरीना के लुक में चार चांद लगा रही थी.
सोर्स- योगेन शाह
कटरीना कैफ को इस अंदाज में देख हर कोई उनपर फिदा हो रहा था.
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स को कटरीना किसी 'अप्सरा' से कम नहीं लग रही थीं.
सोर्स- योगेन शाह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई देने के लिए कटरीना संग विक्की नजर नहीं आए.
सोर्स- योगेन शाह
कटरीना के लुक की तो हर ओर तारीफ हो रही है, आपको इनका लुक कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन