शादी के बीते 2 साल, विक्की की इस आदत से तंग कटरीना, एक्टर ने खोला राज

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.  इनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.

विक्की से परेशान कटरीना

विक्की इन दिनों कई इंटरव्यूज दे रहे हैं जहां वो पत्नी कटरीना के बारे में कई बातों का खुलासा कर रहे हैं. अपनी लव स्टोरी पर वो खुल कर बात करते हैं. 

हाल ही में उन्होंने बताया कि कटरीना उनकी आदतों से काफी तंग आ चुकी हैं. इतना कि अब वो हार मान चुकी हैं. 

विक्की ने बताया कि कटरीना उनके घर की फैशन पुलिस हैं. लेकिन जब उनके आउटफिट्स की बात आती है, तो वो भी कुछ नहीं कर पाती हैं. 

विक्की बोले- वो अक्सर सवाल करती रहती हैं, क्या पहन रहे हो? ये क्यों पहन रहे हो? मैं उतना ही कम फैशन के बारे में सोचता हूं जितना वो ज्यादा सोचती हैं. 

मैं अपने वॉर्डरोब में चार शर्ट, टीशर्ट और चार पैंट से खुश हूं. मैं उन्हें ही पहने रह सकता हूं. मेरी फैशन चॉइस को देख कटरीना परेशान हो चुकी हैं. 

विक्की ने खुलासा किया कि कैटरीना ने अब उनकी फैशन च्वाइस को इंफ्लूएंस करने की कोशिश छोड़ चुकी हैं.

कुछ सालों तक अपने रिलेश्नशिप को सीक्रेट रखने के बाद विक्की और कैटरीना ने 2021 में राजस्थान में एक ग्रैंड वेड़िंग की थी. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की मानुषी छिल्लर के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में दिखाई देने वाले हैं. वहीं कैटरीना कैफ जल्द ही ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी.