पति संग जंगल में कटरीना, मिल गए तेंदुआ, नील गाय, फिर हुआ ये
क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल न्यू ईयर पार्टी के लिए राजस्थान पहुंच गए हैं.
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर वेकेशन की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं.
राजस्थान में कटरीना और विक्की जंगल सफारी में फुर्सत के पल बिताते दिख रहे हैं.
तस्वीरों में कटरीना ब्लैक कलर की डंगरी पर कैप लगाए मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
वहीं दूसरी फोटो में उन्हें और विक्की को टशन में पोज देते हुए देखा जा सकता है.
कटरीना कैफ की तस्वीरों में नील गाय और तेंदुए की झलक भी दिखी है.
'ये बेहद मैजिकल है. मुझे लगता है कि ये मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है.'
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की फोटोज नेचर लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट है.
इसलिये कटरीना विक्की की फोटोज बार-बार देखने का मन करेगा.