विक्की की बांहों में कटरीना कैफ, पति संग हुईं रोमांटिक, केमिस्ट्री पर दिल हारे फैंस, Photo

17 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल 37 साल के हो गए हैं. विक्की ने 16 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्हें बी-टाउन समेत फैंस का भी खूब प्यार मिला. 

विक्की की बांहों में कटरीना

मगर विक्की के लिए कटरीना की लविंग पोस्ट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. विक्की के बर्थडे पर कटरीना पति संग रोमांटिक होती नजर आईं. 

कटरीना ने विक्की के साथ अपनी एक अनफिल्टर्ड सेल्फी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. कटरीना, विक्की को पीछे से गले लगाती दिखाई दीं.

सेल्फी में विक्की-कटरीना दोनों ही कैमरे में देखते हुए पोज देते दिखाई दिए. कपल का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

विक्की संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी विक्की डे. इसके साथ उन्होंने केक और हार्ट आई वाली इमोजी बनाकर पति पर प्यार लुटाया. 

पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- आप दोनों मेरे फेवरेट हो. हमेशा खुश रहो गॉर्जियस कपल. दूसरे ने लिखा- क्यूटेस्ट कपल. कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ कपल को प्यार दे रहे हैं.

बता दें कि विक्की और कटरीना ने साल 2021 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग फोटोज ने तहलका मचा दिया था. सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.