फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
16 नवंबर 2022

 कटरीना की हमशक्ल एक्ट्रेस का बिंदास फोटोशूट 

कटरीना कैफ की हमशक्ल दिखने वाली एमी एला अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में हैं.

एमी ऑस्ट्रेलियन-इंडो मूल की रहने वाली हैं. एमी के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

एमी एला के लुक्स को देख फैंस बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से उनका कम्पैरिजन करते हैं.

वैसे एमी एला के साइड लुक्स काफी हद तक कटरीना कैफ के लुक्स से मेल खाते हैं.

एमी के फोटोज बताते हैं कि वो अपनी लाइफ के हर एक पल को बिंदास तरीके से जीने में विश्वास रखती हैं.

एमी की पहचान सिर्फ कटरीना की हमशक्ल तक ही नहीं है. वो एक एक्ट्रेस, डांसर और बिजनेस वुमन भी हैं. 

एमी अक्सर ही रिवीलिंग आउटफिट्स में बोल्ड फोटोशूट्स कराती रहती हैं.

फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद करते हैं. हर कोई उनकी खूबसूरती की ताराफ करते नहीं थकता है. 

एमी भी फैंस के साथ जुड़े रहने का एक मौका हाथ से जाने नहीं देतीं हैं.