3 April 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ लाखों दिलों की धड़कन हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है.
लेकिन क्या आप जानते हैं 'शीला की जवानी' 'चिकनी चमेली', 'काला चश्मा', 'माशाअल्लाह', 'टिप टिप बरसा पानी' जैसे कई डांस सॉन्ग करने वाली कटरीना कैफ को कभी डांस न करने के लिए जाना जाता था.
एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, कटरीना कैफ के हार्ड वर्क की तारीफ करते हुए कहते हैं, जब कटरीना इंडस्ट्री में आई थीं तो उन्हें डांस का कोई स्टेप नहीं आता था. उन्होंने पहले कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी.
वो काफी ज्यादा लंबी भी थी उनका बॉडी डांस स्टेप के अकॉर्डिंग नहीं था. लेकिन कटरीना ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने लगातार मेहनत से एक-एक डांस स्टेप को सिखा.
उसके बाद जब वो 'रेस' फिल्म में गाने 'जरा जरा टच मी टच मी' पर डांस करती है, तो उसे देख हर कोई हैरान हो जाता है. जिस तरह से उन्होंने बॉडी और डांस पर काम किया था वो काबिल ए तारीफ है.
कटरीना कैफ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो इंडस्ट्री मैं आई थी तो लोग उन्हें कहते थे कि ये डांस नहीं कर सकती. मुझे भी यही लगता था कि मेरी डांसिंग स्किल्स कमजोर हैं.
लेकिन वक्त के साथ मैंने इस पर काम किया. इन सब में मेरा साथ दिया कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिज ने. उन्होंने ही मुझे हिम्मत दी थी कि मैं डांस कर सकती हूं लेकिन मुझे मेहनत करनी होगी.