कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं.
कटरीना की सोशल मीडिया में पर ग्लैमरस फोटो हैं. लेकिन क्या कभी उन्हें अपने झाड़ू लगाते देखा है?
शादी की चर्चा के बीच कटरीना का थ्रो बैक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है.
वीडियो में कटरीना कैफ घर में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं.
लॉकडाउन के दौरान कटरीना ने घर का काम करते हुए कुछ वीडियो शेयर किए थे.
कटरीना कैफ ने किचन में बर्तन धोते हुए भी अपना एक वीडियो शेयर किया था.
कटरीना ने इस वीडियो में बताया था कि उनकी मेड सेल्फ आइसोलेशन में हैं, जिसके चलते वो खुद बर्तन धो रही हैं.
कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में सूर्यवंशी में नज़र आई थीं.
Pic Credit: katrinakaif Instagramकटरीना बहुत जल्द यशराज प्रोडक्शन की 'टाइगर 3' में सलमान खान के ऑपोज़िट दिखेंगी.
Pic Credit: katrinakaif Instagram