कटरीना ने घर में लगाई झाड़ू-धोए बर्तन, देखें वीडियो

By: Siddharth Rai 29th November 2021

कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल के साथ शादी को लेकर चर्चा में हैं. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

कटरीना की सोशल मीडिया में पर ग्लैमरस फोटो हैं. लेकिन क्या कभी उन्हें अपने झाड़ू लगाते देखा है?

Pic Credit: katrinakaif Instagram 


शादी की चर्चा के बीच कटरीना का थ्रो बैक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

वीडियो में  कटरीना कैफ घर में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

लॉकडाउन के दौरान कटरीना ने घर का काम करते हुए कुछ वीडियो शेयर किए थे. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

कटरीना कैफ ने किचन में बर्तन धोते हुए भी अपना एक वीडियो शेयर किया था. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

कटरीना ने इस वीडियो में बताया था कि उनकी मेड सेल्फ आइसोलेशन में हैं, जिसके चलते वो खुद बर्तन धो रही हैं. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में सूर्यवंशी में नज़र आई थीं. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 

कटरीना बहुत जल्द यशराज प्रोडक्शन की  'टाइगर  3' में सलमान खान के ऑपोज़िट दिखेंगी. 

Pic Credit: katrinakaif Instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More