मौत का खतरा...फिर भी मॉडल ने कराई 16 सर्जरी, ब्रेस्ट इम्प्लांट्स
हॉलीवुड सिंगर-मॉडल केटी प्राइस 1995 में कुछ ऐसी दिखती थीं. लेकिन अब उनका हुलिया पूरी तरह से बदल चुका है.
केटी ने 1998 में पहला ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया था. वो अपने देश की सबसे बड़े ब्रेस्ट वाली महिला बनना चाहती हैं.
20 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने ये सर्जरी कराई थी. उसके बाद से केटी तकरीबन 16 सर्जरी करा चुकी हैं.
हालांकि इस सर्जरी की वजह से उन्हें मौत का भी खतरा बताया जा चुका है, लेकिन केटी अपनी मन की करने से कभी पीछे नहीं हटी हैं.
हाल ही में 44 साल की केटी ने अपनी 16वीं बार सर्जरी कराई है. इसे लेकर भी डॉक्टर ने उन्हें चेताया था कि उन्हें जान का खतरा हो सकता है.
केटी पर एक जुनून सवार है. वो खुद अलग साबित करना चाहती हैं. इस चक्कर में एक बार उनकी शक्ल तक बिगड़ गई थी.
बिग ब्रदर सेलिब्रिटी रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकीं केटी ने शो पर कहा था कि उनके ब्रेस्ट में अब कुछ असली नहीं बचा है.
केटी ने मजाक करते हुए ये भी कहा था कि वो अपने शरीर पर लगवाए इन सिलिकॉन्स को अपने साथ इस दुनिया से लेकर जाएंगी.
केटी ने लिप्स से लेकर, बंप, राइनोप्लास्टी, सिलाउट फेसलिफ्ट, 3डी, वीनर, बोटोक्स जैसे कई कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लिए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram