आदिपुरुष में हुई कहानी और किरदार से छेड़छाड़ पर लोगों का भड़कना लगातार जारी है. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है.
नाराज हुए मोरारी बापू
इसी बीच कथावाचक मोरारी बापू ने भी अपनी नाराजगी जताई है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो मेकर्स को सलाह देते दिख रहे हैं.
मोरारी बापू इस वीडियो में मेकर्स को कह रहे हैं कि रामायण पर फिल्म या नाटक बनाने से पहले वाल्मिकी या तुलसीदास का आधार लें.
बापू बोले- या फिर मैं विनम्रता से कहूंगा, मुझसे पूछ लें. आप मुझे अहंकारी समझेंगे. लेकिन मैंने इसपर काम किया है. मैं 65 साल से इसपर काम कर रहा हूं.
और आदर दूंगा रामानंद सागर जी को, उन्होंने भी रामायण बनाने से पहले दो लोगों से सलाह ली थी. एक राम किंकर जी और दूसरा मोरारी बापू.
मुझे छोड़ दीजिए, वाल्मिकी को लीजिए. ये शास्त्र है. तुलसी ने जो त्रिभुवनी यंत्र दिया. उसको पूछिए. आपको धन तो ना मिले लेकिन परमधन मिलेगा.
मैं बहुत विनय के साथ कहूंगा कि क्यों ऐसे विवाद खड़े करते हो. क्यों ऐसी बातों में पड़ते हो. रामायण उपासना और साधना का ग्रंथ है.
ये चलचिरित्र का ग्रंथ नहीं अचलचरित्र का ग्रंथ है. चलचित्र तो आज चलता है, दूसरे साल लोग भूल जाते हैं. लेकिन ये हरिअनंत हरिकथा है.
इन विवादों से फिल्म से की कमाई पर भी असर पड़ा है. 12वें दिन आदिपुरुष लगभग 1.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है.