बेडरूम से भी बड़ी क्लोजेट, लैविश लिविंग रूम... आलीशान है कश्मीरा शाह का घर

27 Apr 2025

Credit: Kashmera Shah

कश्मीरा शाह ने हाल ही में फैन्स को अपने लग्जूरियस घर के अंदर की झलक दिखाई. अंदर से घर काफी स्टाइलिश, शानदार और हार्टवॉर्मिंग था. 

कश्मीरा ने दिखाई झलक

कश्मीरा ने बताया कि वो अमेरिका में जब थीं और वहां से इंडिया वापस लौटी थीं तो अपने साथ एक सूटकेस में भरकर काफी सारे टॉयलेट पेपर्स लेकर आई थीं. 

ये टॉयलेट पेपर्स काफी सॉफ्ट हैं और उन्हें पसंद भी हैं, इसलिए वो वहां से इंडिया लाई थीं. इंडिया में ऐसे टॉयलेट पेपर्स नहीं मिलते हैं.

कश्मीरा ने लिविंग रूम से लेकर किचन और बेडरूम तक की झलक फैन्स को दिखाई. बेडरूम में काफी बड़ा पॉश बेड है जिसपर ग्रीन वेलवेट लगी है. 

एक वॉक इन क्लोजेट है, जिसमें कृष्णा ने अपने 'लाफ्टर शेफ' में जीते स्टार्स रखे हुए हैं. काफी सारे टॉयज रखे हैं और कश्मीरा के कपड़े भी हैं. 

घर में बच्चों की हाथ से बनी एक बड़ी सी पॉट्रेट है, जिसे देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा. लिविंग रूम में मल्टीकलर बड़ा सा सोफा है. 

किचन को ब्लैक थीम पर रखा गया है. फ्रंट पर टेबल है, जिसके साथ ऊंची चेयर्स भी रखी हुई हैं. घर के अंदर की झलक देखकर फैन्स काफी खुश हैं.