25 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'आदिल की बैंड बजा दूंगी', कश्मीरा का राखी को फुल सपोर्ट, फैन्स बोले- जे बात दीदी

कश्मीरा ने किया राखी का सपोर्ट

राखी सावंत के जीवन में दुख हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

आदिल खान दुर्रानी को जेल की चक्की पिसवाने के साथ वह खोजबीन में जुटी हैं कि आखिर आदिल है कौन?

सोर्स- इंस्टाग्राम

राखी अभी मैसूर से लौटी हैं, जहां उन्हें कई शॉकिंग चीजें आदिल के बारे में पता लगी हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

राखी को उनकी फ्रेंड शर्लिन चोपड़ा का फुल सपोर्ट मिल रहा है. मैसूर वह भी राखी के साथ गई थीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

और अब एक और सपोर्ट सिस्टम राखी का मुंबई लौट आया है. वह हैं कश्मीरा शाह.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में कश्मीरा शाह को एक पार्टी में स्पॉट किया गया. यहां पैपराजी से बात करते हुए कश्मीरा ने आदिल को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया.

सोर्स- इंस्टाग्राम

कश्मीरा ने कहा कि मैं राखी को फुल सपोर्ट करती हूं. अमेरिका से मैं अभी लौटी हूं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

'मैं आदिल की बैंड बजा दूंगी. वो होता कौन है राखी के साथ इस तरह करने वाला.'

सोर्स- इंस्टाग्राम

देखा गया है कि कश्मीरा शाह ने राखी को हमेशा से हर छोटी- बड़ी चीज में सपोर्ट किया है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

दोनों काफी समय से एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कश्मीरा, आदिल के साथ करती क्या हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम सोर्स- इंस्टाग्राम