फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में काजोल और अजय देवगन की सिजलिंग केमिस्ट्री आज भी फैंस भूले नहीं हैं. लेकिन एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सपीरियंस फिल्म में काम करने का अच्छा नहीं था.
फिल्म में एक्ट्रेस का किसिंग सीन था. कश्मीरा शाह ने HT को दिए इंटरव्यू में बताया कि किसिंग सीन के शूट के दौरान वो काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं.
कश्मीरा शाह ने ये भी कहा कि एक सीन में उन्हें और बिजय आनंद को Kiss करनी थी, लेकिन वो इतना ज्यादा अनकंफर्टेबल हो गई थीं कि अजय देवगन को बीच में आकर उनकी मदद करनी पड़ी थी.
किसिंग सीन पर बात करते हुए कश्मीरा शाह ने बताया- 25 साल पहले स्क्रीन पर किस करना बहुत बड़ी बात होती थी, लेकिन इसके लिए मैं राजी हो गई थी, क्योंकि वो स्क्रिप्ट के लिए जरूरी थी.
'लेकिन दुर्भाग्य से उस किसिंग सीन के कई सारे रिटेक्स लेने पड़े थे. सीन लिफ्ट में शूट होना था और बिजय उसे ढंग से कर नहीं रहे थे. '
'बिजय के बिहेवियर से काजोल और अजय दोनों ही गुस्सा हो गए थे फिर अजय ने बीच में आकर बिजय से कहा- मैं इस लड़की को अब इस सीन को बार-बार नहीं करने दे सकता. तुम अपनी जगह पर खड़े क्यों नहीं रह सकते हो? '
मुझे किसिंग सीन के लिए बार-बार रिटेक लेते देखना उनके लिए भी अनकंफर्टेबल हो रहा था और फिर उन्होंने मेरे लिए स्टैंड लिया. उन लोगों का ये बहुत स्वीट जेस्चर था.
कश्मीरा ने बताया कि कुछ दिनों बाद उन लोगों का एक दूसरा सीन शूट हुआ था, जिसमें बिजय काजोल के लिए कश्मीरा को छोड़ देते थे. ऐसे में कश्मीरा को बिजय को थप्पड़ मारना था.
कश्मीरा बोलीं- मैंने उसे जोर का थप्पड़ मारा. सीन के बाद वो मेरे पास आया और सबके सामने कहने लगा- तुम्हें पता नहीं है क्या सीन में कैसे थप्पड़ मारते हैं? तब मैंने बोला- तुम्हें किसिंग सीन देना नहीं आता क्या? तब सभी लोग हंस पड़े, लेकिन मेरी आंखों में आंसू थे.
बता दें कि आइकॉनिक फिल्म 'प्यार तो होना ही था' को 25 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म आज भी लोगों के दिल के काफी करीब है.