TV पर रो पड़ीं कश्मीरा, कृष्णा ने लगाया गले, बीच में आए विक्की जैन और फिर...

2 July 2025

Credit: Laughter Chefs

लाफ्टर शेफ टेलीविजन का वो शो है, जिसे देखने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. कुकिंग शो में सेलेब्स की मस्ती फैन्स को खूब एंटरटेन करती है.

लाफ्टर शेफ पर रो पड़ीं कश्मीरा 

शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

हुआ ये कि कश्मीरा लाफ्टर शेफ के सेट पर इमोशनल हो जाती हैं. उनकी आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं. इसके बाद वो कृष्णा अभिषेक के गले लग जाती हैं. 

वो रोते हुए कृष्णा से कहती हैं कि 'मुझे कुछ नहीं आता.' इस पर कृष्णा, कश्मीरा का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि 'हरपाल जी ये कहती है कि मुझे कुछ नहीं आता.'

कश्मीरा और कृष्णा के बीच का मजेदार सीन चालू था कि पीछे से विक्की जैन टहलते हुए आते हैं, लेकिन वो कश्मीरा के आंसुओं को इग्नोर कर देते हैं.

यही नहीं, कृष्णा की बात सुनकर उनकी हंसी छूट जाती है. कृष्णा कहते हैं कि 'बड़े बुजुर्गों से ने कहा कि कभी रोना नहीं है. अपने से नीचे वालों को देखो.'

इसके बाद कश्मीरा के चेहरे पर हंसी आ आती है. उनके साथ अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और भारती सिंह भी ठहाके लगाकर हंसने लगती हैं.