सलमान खान को सबक सिखाएंगी कशिश, बोलीं- मुझे इग्नोर किया गया, मेरा अपमान है ये

30 DEC

Credit: Instagram

बीते वीकेंड का वार में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की फ्लर्टिंग का मुद्दा उठा. सलमान ने एक्ट्रेस पर अविनाश संग एंगल क्रिएट करने का आरोप लगाया.

सलमान से नाराज कशिश

कशिश ने अपनी बात सलमान के सामने रखने की कोशिश भी की. लेकिन दबंग खान कुछ सुनने के मूड में नहीं थे. उन्होंने कशिश का पक्ष नहीं सुना.

इससे फ्रस्टेट होकर एक्ट्रेस ने सलमान को गुस्से में रिएक्ट किया. कशिश की ये हरकत दबंग खान को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने साफ कहा- मेरे साथ ये मत करना.

सलमान के सामने तब तो कशिश ने सॉरी कह दिया था. लेकिन बाद में चाहत पांडे संग बात करते हुए कशिश का गुस्सा फूटा.

एक्ट्रेस ने सलमान पर गुस्सा उतारा. कशिश ने कहा- सॉरी बोलकर थोड़ी ना चुप हो जाऊंगी. क्योंकि मैंने ये नहीं किया तो नहीं मानूंगी.

''ये कोई छोटी मोटी बात नहीं थी. अगर आप ये नहीं समझोगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, तो आप मुझे नहीं समझने वाले हो.''

''आखिर में मैं बोलती रह गई, सर एक सेकंड, मुझे समझ आता है आप मेरे को सुन रहे हो, लेकिन आप मुझे इग्नोर कर रहे हो. वो मेरे लिए बहुत अपमानजनक था.''

''मुझे खराब लगा. मैं भी एक कंटेस्टेंट हूं. मैं भी नेशनल टीवी पर हूं. मैं थोड़ी ना सुनकर लूंगी, अगर गलत नहीं हूं तो.''

''पर मेरे पापा मम्मी जानते होंगे, मैंने बदतमीजी नहीं की. मुझ पर ये गलत चीज के लिए उंगली उठी है. आरोप गलत है. तो मैं खुद को ऐसे ही डिफेंड करूंगी.''