'साइको थी गर्लफ्रेंड, मुश्किल से पीछा छूटा', एक्टर ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर चार्मिंग एक्टर पार्थ समथान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिल दहला देने वाला किस्सा बताया.

पार्थ ने बताया किस्सा

पार्थ ने अपनी एक साइको गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कहा- स्कूल में मुझे कई लड़कियां पसंद करती थीं.

"पर उनमें से एक के साथ मैं रिलेशनशिप में था. वो लड़की मेरे पीछे दीवानी थी."

"एक दिन उसने अपनी चेस्ट पर कंपस से मेरा नाम लिख लिया था, जिसके बाद मैं बहुत डर गया."

"साइको लोग ही ऐसा करते हैं. मैंने उसको समझाया और उसके बाद मैंने कभी बात नहीं की."

"मैं आप लोगों से भी कहूंगा कि इस तरह का कोई भी खतरनाक स्टंट परफॉर्म न करें."

"अगर प्यार करते हैं तो इज्जत के साथ करें. किसी के लिए इतना जुनूनी न बनें और न ही साइको वाली हरकतें करें."

बता दें कि पार्थ को टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में देखा गया था. इनके किरदार को बहुत पसंद किया गया.

पार्थ ने शो को अलविदा कह दिया था. वह सीरियल्स के अलावा फिल्म, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज करना चाहते थे. अब इन्हें यही करते देखा भी जाता है.