26 Aug 2025
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
'कसौटी जिंदगी की' फेम उर्वशी ढोलकिया टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उर्वशी रील और रियल लाइफ दोनों में बेहतरीन किरदार निभा रही हैं.
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में शादी रचाई थी. शादी से वो दो बेटों की मां बनीं, लेकिन 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया. एक्ट्रेस की लाइफ को लेकर तरह-तरह की बातें की गईं.
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
हालांकि, उन्हें लोगों की सोच से फर्क नहीं पड़ा. भारती टीवी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी सिंगल मदर की जर्नी पर बात की है. वो कहती हैं- आज की डेट में लोग खुले विचारों के हो गए हैं.
PHOTO: Instagram @bhartitvnetwork
'10 साल पहले महिलाओं को लेकर बहुत टैबू थे. लेकिन मुझे तब भी फर्क नहीं पड़ा और ना ही आज फर्क पड़ता है. लोग चाहे कुछ भी बोलें. लोग आज तक बोलते हैं.'
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
'अब तो उनके पास और भी मौका है बोलने के लिए. क्योंकि आज कल लोगों के पास बोलने के लिए कितने सारे प्लेटउफॉर्म आ गए हैं. उनके पास ऑप्शन बहुत हैं.'
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
आगे वो कहती हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरी जिंदगी खराब हो चुकी है. मैंने हमेशा देखा कि आगे बढ़ना है. उस वक्त ये प्लेटफॉर्म नहीं होते थे. उस टाइम पर लोग ज्यादा नहीं पूछते थे.
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
'इस वजह से मेरे दोस्त भी कम बने. इंडस्ट्री में मेरे कोई दोस्त नहीं है. मैं चुप रहती थी तो लोगों ने सोचा कि मेरे अंदर एटीट्यूड बहुत है. मैं काम पर जाती थी और काम से सीधा घर आती थी.'
PHOTO: Instagram @urvashidholakia
तलाक के बाद उर्वशी ने अकेले ही बेटों की परवरिश की और उन्हें इस लायक बनाया कि वो लाइफ में कुछ कर सकें. उर्वशी के बेटे क्षितिज और सागर दोनों को ही अपनी मां पर नाज है.
PHOTO: Instagram @urvashidholakia