5 साल बाद टूटी शादी, तलाक लेकर पति से अलग हुई एक्ट्रेस, रिश्ते में क्यों आई दरार?

3 May 2025

Credit: Instagram

'कसौटी जिंदगी की 2' शो में काम कर फेमस हुईं एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या का पति हर्ष समोरे से तलाक फाइनल हो गया है. 

एक्ट्रेस का हुआ तलाक!

शादी के 5 साल बाद दोनों ऑफिशियली एक दूसरे से अलग हो गए हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सोन्या और हर्ष का तलाक पिछले महीने अप्रैल में ही फाइनल हुआ है.

बता दें कि कपल के रिश्ते में अनबन की खबरें तब सामने आई थीं, जब दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था और एक दूसरे संग तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं. 

बता दें कि सोन्या और हर्ष ने साल 2019 में जयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. मगर कुछ समय बाद दोनों की फेयरीटेल वेडिंग में दरार पड़ने की खबरें सामने आने लगी थीं.

पिछले साल अक्टूबर में दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें सामने आई थीं. और अब दोनों को तलाक हो गया है. 

हालांकि, सोन्या ने अपने तलाक के बारे में ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा है. न ही कभी उन्होंने रिश्ते में आई दरार की वजह बताई. एक्ट्रेस फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. 

सोन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की', 'नजर' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. सोन्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके ग्लैमरस लुक पर फैंस फिदा रहते हैं.