'तलाक दर्दनाक...', 5 साल बाद टूटी शादी, एक्ट्रेस पर हुआ बुरा असर, बोली- सोचा नहीं था...

11 MAY 2025

Credit: Instagram

'कसौटी जिंदगी 2' शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या का तलाक हो गया है. एक्ट्रेस शादी के 5 साल बाद पति हर्ष समोरे से अलग हो गई हैं. 

एक्ट्रेस का हुआ तलाक

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपने तलाक को कंफर्म किया है. सोन्या ने बताया कि तलाक से उनकी मानसिक स्थिति पर कितना बुरा असर पड़ा है. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस बोलीं- तलाक बहुत दर्दनाक होता है. ये दिल तोड़ने वाला है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मेरे साथ होगा. 

Credit: Credit name

मैंने लड़ाई-झगड़ों के ऊपर शांति को चुना. मैं अब इसमें अपनी एनर्जी और टाइम नहीं देना चाहती. मैं अब ठीक होने, चीजें सीखने और जिंदगी में आगे बढ़ने पर फोकस कर रही हूं. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस से जब तलाक की वजह पूछी गई तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शादी चलाने पर दोनों तरफ से एफर्ट्स होने चाहिए. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस बोलीं- ऐसा नहीं हो सकता कि शादी में सिर्फ एक इंसान ही सबकुछ कर रहा है, दूसरे को भी एफर्ट्स करने चाहिए. शादी में एक सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी होता है. 

Credit: Credit name

सोन्या मल्होत्रा की बात करें तो उनकी हर्ष समोरे से शादी साल 2019 में हुई थी. लेकिन इसी साल अप्रैल में दोनों का तलाक फाइनल हुआ है.

Credit: Credit name

तलाक के बाद एक्ट्रेस अपने काम पर फोकस कर रही हैं. वर्क लाइफ पर सोन्या बोलीं- मैं अपने काम पर पूरी तरह से फोकस्ड हूं. मैं इंटरेस्टिंग रोल्स करने पर ध्यान दे रही हूं. 

Credit: Credit name

बता दें कि सोन्या टीवी शोज कसौटी जिंदगी 2 के अलावा सिर्फ तुम, नजर, शक्ति में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक्सप्लोर कर रही हैं. 

Credit: Credit name