पूजा बनर्जी को आपने कई सीरियल में देखा होगा. लेकिन तब शायद ही आपको ये लगा होगा कि आखिर इन्हें कहां देखा है.
ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
याद आएगा भी कैसे? पूजा ने इतना हैरान कर देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन जो ले लिया है. फोटो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.
पूजा बनर्जी ने साल 2011 में MTV रोडीज सीजन 8 से इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब वो महज 20 साल की थीं.
सीधी-सादी दिखने वाली पूजा अब बेहद ग्लैमरस हो चुकी हैं. उनका अंदाज काफी बेबाक और बोल्ड हो चुका हैं.
पूजा ने रोडीज के बाद सीरियल की ओर रुख किया. 2012 में वो एक दूसरे से करते हैं प्यार हम सीरियल में बतौर लीड दिखी थीं.
इसके बाद तो पूजा कुमकुम भाग्य, कसौटी की जिंदगी की, चंद्रकांता, नागरजुना जैसे कई टीवी शोज में नजर आईं.
हालांकि 2017 में पूजा ने शादी कर घर बसा लिया. उन्होंने भारतीय स्विमर संदीजप सेजवाल से शादी की. पूजा खुद भी नेशनल स्विमर हैं.
इसके बाद कपल ने 2022 में एक बेटी का अपनी लाइफ में वेलकम किया. लेकिन पूजा ने कभी काम से ब्रेक नहीं लिया.
एक्ट्रेस ने हमेशा अपने पति को क्रेडिट दिया और कहा- मेरे पति मेरे प्रोफेशन को समझते हैं. मेरी लाइफ शादी के बाद भी वैसी ही है, जैसे पहले थी.