29 साल की एरिका फर्नांडिस अपने टीवी शोज 'कसौटी जिंदगी की' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के लिए मशहूर हैं.
एक्ट्रेस मुंबई छोड़कर दुबई शिफ्ट हो चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एरिका ने इस बात का खुलासा किया था.
एरिका ने कहा- टीवी इंडस्ट्री में हमें टाइपकास्ट किया जा रहा. अगर कोई एक रोल निभाने में अच्छा है तो उसे उसी तरह का रोल ऑफर हो रहा. कोई दूसरे रोल देकर एक्सपेरिमेंट नहीं कर रहे.
फिल्मों की जब बात आती है तो टीवी एक्टर्स को छोटे पर्दे के एक्टर के रूप में ही देखा जाता है तो इमेज इशू काफी ज्यादा है.
एरिका, टीवी से ब्रेक ले चुकी हैं. अगर उन्हें कोई अलग तरह का रोल ऑफर होता है, तभी वह उसे करने के बारे में सोचेंगी.
हालांकि, इंटरव्यू में एरिका ने टीवी से ब्रेक लेने के पीछे की वजह भी बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि सक्सेसफुल शोज कर लेने से आप सक्सेसफुल नहीं हो जाते.
"मैं अच्छे शोज कर रही थी, ऑफर भी हो रहे थे, पर मैं खुद को एक एक्टर के रूप में ग्रो करते नहीं देख पा रही थी."
"मैं बहुत ही रिपीटेड किरदार कर रही थी. कुछ भी चैलेंजिंग नहीं मिल रहा था. मैं बस खुद को थोड़ा समय देना चाहती हूं."
"सब कुछ परफेक्ट था. पर मैं एक जैसे रोल करके ऊब चुकी हूं. मुझे कुछ बदलाव चाहिए, इसलिए मैं दुबई शिफ्ट हो गई."
एरिका ने कहा, "अभी मेरा फोकस शॉर्ट फिल्में करने पर है जो मैं कर भी रही हूं." एक्ट्रेस की शॉर्ट फिल्म 'द हॉन्टिंग' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.