16 में शादी-18 में तलाक, दो जुड़वां बेटों की मां का छलका दर्द, बोलीं- डिवोर्स किसी के लिए...

24 Jan 2024

फोटो- उर्वशी ढोलकिया

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की कोमोलिका ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. 17 की उम्र में वो दो जुड़वां बेटों की मां बन गई थीं.

उर्वशी का छलका दर्द

पर फिर 18 की उम्र में उर्वशी ढोलकिया का तलाक हो गया था. तलाक के बाद वो अपने पेरेंट्स के पास आ गई थीं. 

हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग उर्वशी ने तलाक में झेले दर्द पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- जब उनका तलाक हुआ तो उनके पेरेंट्स ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. 

एक साल बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की. और जब लोगों को पता चला कि उर्वशी कमबैक कर रही हैं तो ऐसे में कुछ ने उनका फायदा भी उठाया.

उर्वशी ने कहा- जब मैं इंडस्ट्री में कमबैक कर रही थी तो लोगों को मेरी पर्सनल लाइफ की चीजों के बारे में पता चला. 

"उन लोगों ने मुझे कम फीस में काम ऑफर किया और मैंने किया, क्योंकि मैं खुद मजबूर थी. उस दौरान मेरे लिए काम करना इसलिए भी जरूरी था, क्योंकि मुजपर बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं."

"मेरे पेरेंट्स के पास बच्चों को छोड़कर मैं काम पर जाती थी. कमाती थी, तब घर चला पाती थी. जब दोनों बड़े हो गए तो मुझे थोड़ा राहत मिली. अब मैं लाइफ में खुश हूं."