366103132 825653222467918 1494002062343848560 n v

गदर-2 देखकर चिल्लाए कार्तिक, थिएटर से Leak किया हैंडपंप सीन, सनी ने किया रिएक्ट

AT SVG latest 1

17 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

WhatsApp Image 2023 07 26 at 7.39.42 PM 1

सनी देओल की फिल्म गदर-2 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सितारे भी फिल्म देखने के बाद तारा सिंह के फैन बन गए हैं.

सनी के फैन बने कार्तिक

sunny deol atario 3

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने भी थिएटर में गदर-2 देखी और फिल्म के आइकॉनिक हैंडपंप सीन पर जमकर तालियां बजाईं. 

कार्तिक आर्यन ने थिएटर से गदर-2 फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने हैंडपंप सीन के साथ सनी के दमदार एक्शन की झलक भी दिखाई.

367992749_249795967970339_8105768433408309724_n

367992749_249795967970339_8105768433408309724_n

वीडियो में हैंडपंप सीन पर कार्तिक की तालियों के साथ उनके चिल्लाने की भी आवाजें सुनाई दे रही हैं.

Sunny Deol 97

वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- आइकॉनिक सीन...मेरे अंदर का फैनबॉय तारा सिंह के लिए चिल्ला रहा है. 

handpump

इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी भी बनाई. कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट को सनी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 

sunny deol atario 9

कहना पड़ेगा सनी देओल ने तारा सिंह बनकर एक बार फिर लोगों को क्रेजी कर दिया है. गदर-2 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

sunny ameesha 15

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 6 दिन में गदर-2 ने 263.48 करोड़ का क्लेकशन अपने नाम कर लिया है. आपने फिल्म देखी या नहीं?