17 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
सिद्धिविनायक के दरबार में शहजादा, पुलिस ने काटा चालान, जानें क्यों?
कार्तिक का पुलिस ने काटा चालान
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' रिलीज हो चुकी है.
सोर्स- योगेन शाह
फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियन्स के बीच काफी चर्चा में भी आ गई है.
सोर्स- योगेन शाह
बस फैन्स इसी तरह एक्टर पर प्यार बरसाते रहें, यही अपनी ब्लेसिंग्स का शुक्रिया अदा करने के लिए एक्टर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचें.
सोर्स- योगेन शाह
मम्मी-पापा के साथ कार्तिक मंदिर से दर्शन करके जब बाहर आए तो पहले तो इन्हें फैन्स ने घेर लिया.
सोर्स- योगेन शाह
इसके बाद इनकी गाड़ी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रोक ली.
सोर्स- योगेन शाह
दरअसल, हुआ यूं कि कार्तिक के ड्राइवर ने 'नो पार्किंग' जोन में गाड़ी पार्क कर दी थी, जिसका भुगतान एक्टर का करना पड़ा.
सोर्स- योगेन शाह
पुलिस ने कार्तिक के नाम का चालान काटा, इसके बाद उन्हें जाने दिया गया.
सोर्स- योगेन शाह
कार्तिक, मंदिर ब्लैक लग्जूरी कार में अपने पेरेंट्स के साथ आए थे.
सोर्स- योगेन शाह
सोशल मीडिया पर कई फोटोज हैं जो इस दौरान की वायरल हो रही हैं.
सोर्स- योगेन शाह