24 APR 2025
Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन को जल्द फैंस इच्छाधारी नाग के रोल में देखेंगे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म नागजिला में वो पहली बार नाग के रोल में नजर आएंगे.
कार्तिक को इससे पहले कभी ऐसे रोल में देखा नहीं गया है. सुपरनैचुरल मूवी से कार्तिक का पहला लुक काफी इंप्रेसिव है. फैंस को इस मूवी का इंतजार है.
वैसे कार्तिक से पहले भी कई एक्टर्स पर्दे पर नाग का रोल प्ले कर चुके हैं. इनमें से कुछ एक्टर्स के किरदारों को काफी नोटिस किया गया.
2002 में आई मल्टीस्टारर मूवी जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी में अरमान कोहली नाग बने थे. उनकी और मनीषा कोइराला की जोड़ी बनी थी. इच्छाधारी नाग के रोल में अरमान ने लाइमलाइट लूटी.
फिल्म 'नाचे नागिन गली गली' में मीनाक्षी शेषाद्रि इच्छाधारी नागिन थी. नाग का रोल महाभारत शो में कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज ने प्ले किया था. नीतीश को इस रोल में कम ही नोटिस किया गया.
फिल्म शेषनाग में जितेंद्र ने इच्छाधारी नाग का रोल प्ले किया था. उनके काम को सराहा गया. सुपरनैचुरल अवतार में जितेंद्र को देखना फैंस के लिए ट्रीट थी.
जितेंद्र ने 1976 में आई फिल्म नागिन में भी नाग का रोल प्ले किया था. इसकी लीड हीरोइन रीना रॉय थी. वो इच्छाधारी नागिन बनी थीं.
मेगास्टार चिरंजीवी ने तेलुगू मूवी Punnami Naagu में नाग का रोल प्ले किया था. ये कन्नड मूवी Hunnimeya Rathriyalli की रीमेक थी. आज भी इसे कल्ट क्लासिक माना जाता है.