माधुरी दीक्षित के कदमों में बैठे कार्तिक आर्यन, चिट-चैट का वीडियो वायरल, देखते रह गए लोग

20 March 2024

Credit: Social Media\ madhuri 

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित की दुनिया दीवानी है. माधुरी के ग्रेस और खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं.

कार्तिक से फैंस इंप्रेस

हाल ही में माधुरी एक इवेंट में पहुंचीं. जहां उन्होंने अपने गॉर्जियस लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. हर किसी की नजरें एक्ट्रेस पर अटक गईं. 

अब इवेंट का इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की डीवा माधुरी संग फैन मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि माधुरी इवेंट में चेयर पर बैठी हुई हैं और बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन उनके कदमों में बैठे हैं. 

माधुरी और कार्तिक एक दूसरे संग बातों में बिजी हैं. दोनों को देखकर लग रहा है कि वो एक दूसरे की कंपनी काफी एन्जॉय कर रहे हैं.

कार्तिक को भरी महफिल में माधुरी के कदमों में बैठा देखकर आसपास के लोग उन्हें हैरानी से देखते रह गए.

हालांकि, माधुरी के सामने कार्तिक के स्वीट जेस्चर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का कहना है कि कार्तिक एक शानदार इंसान हैं. 

 एक यूजर ने लिखा- कार्तिक ने जिस तरह माधुरी को इज्जत दी है वो काबिल-ए-तारीफ है. दूसरे यूजर ने लिखा- उफ्फ..कार्तिक का जवाब नहीं है. आपका क्या कहना है?