टीवी की नागिन को भूल जाइए, अब कार्तिक आर्यन बने नागराज, किसको डसेंगे?

22 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

प्रोड्यूसर करण जौहर संग दोबारा दोस्ती होने के बाद कार्तिक आर्यन के सितारे चमक गए हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ एक्टर की दूसरी फिल्म का ऐलान हो गया है.

कार्तिक बनेंगे नागराज

बीते कई सालों में आपने टीवी पर नागिनें तो खूब देख ली होंगी, लेकिन अब सिनेमाघरों में नागराज दस्तक देने वाले हैं. ये नागराज कोई और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन हैं.

करण के धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसका नाम है नागजिला. इसमें उन्हें इच्छाधारी नाग के रोल में देखा जाएगा. 

फिल्म के प्रोमो में कार्तिक आर्यन की आवाज सुनी जा सकती है. वो कह रहे हैं- 'इच्छाधारी नाग. रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप, जैसे कि मैं प्रेमदेश्वर प्यारे चंद. उम्र 631 साल.'

कार्तिक आगे कहते हैं, 'इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली हैं, अब देखो नागों वाली पिक्चर.' ये फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी. देखना होगा कि कार्तिक किसको डसेंगे.

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने करण जौहर संग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ऐलान किया था. इस रोमांटिक फिल्म के प्रोमो में उन्हें अपनी 3 एक्स गर्लफ्रेंड और चौथी नई गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए सुना गया.

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी', साल 2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. करण से दोस्ती होने के बाद कार्तिक एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं. देखना होगा ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी या नहीं.