गदर 2 सक्सेस पार्टी: सारा ने कार्तिक को लगाया गले, बीच में आईं कृति फिर... 

3 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की आंधी बरकरार है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. इससे पहले शनिवार को इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई. 

कार्तिक ने सारा को लगाया गले

सक्सेस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवनग समेत कई बड़े सितारों ने शिकरत की.

बड़े-बड़े सितारों के बीच कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी लोगों का दिल जीतती दिखी.

गदर 2 की पार्टी में कार्तिक का उनकी Ex सारा से आमना-सामना हुआ. नजरे मिलते ही दोनों ने एक-दूसरे को फौरन गले लगाया. 

कार्तिक-सारा का मिलन हुआ ही था कि बीच में कृति आ जाती हैं और फिर दोनों अपने-अपने रास्ते पर निकल जाते हैं. 

सारा-कार्तिक को साथ देखकर इनके फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है. एक फैन ने कहा कि दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं. 

दूसरे ने लिखा कि इनके बीच में कृति कहां से आ गईं. कई लोग सक्सेस पार्टी के लिए सनी देओल को भी थैंक्स कह रहे हैं. 

सारा से मिलने के बाद कार्तिक, सलमान खान संग स्टेज पर एंट्री लेते हैं. कार्तिक, भाईजान संग पोज देने में थोड़ा हिचकते दिखे. 

पर फिर सलमान ने उन्हें सिखाया कि किस तरह कैमरे पर पोज देना. कुल मिलाकर सितारों से भरी महफिल में कार्तिक छाए गए.