2 साल बाद कार्तिक ने खोला व्रत, माधुरी ने खिलाया मीठा, एक्ट्रेस संग किया रोमांटिक डांस

24 May 2024

Credit: Instagram

'डांस दीवाने 4' का विनर कौन होगा 25 मई को इसका खुलासा हो जाएगा. आखिरी एपिसोड को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कार्तिक आर्यन गेस्ट बनकर आएंगे.

कार्तिक ने खोला व्रत

वो अपनी फिल्म' चंदू चैंपियन' को प्रमोट करने आ रहे हैं. शो में एक्टर ने रंग जमाया. माधुरी संग कार्तिक ने रोमांटिक डांस किया.

दोनों को स्टेज पर यूं साथ में थिरकते देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. उनके बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली.

लेकिन शो में एक और बड़ी चीज हुई. 2 साल की कड़ी तपस्या के बाद कार्तिक ने 'डांस दीवाने फिनाले' में अपना नो शुगर फास्ट खोला.

कार्तिक को सेट पर मिठाई खिलाई गई. माधुरी दीक्षित ने अपने हाथों से एक्टर को मिठाई खिलाई. एक्टर ने भी बड़े चाव से इसे खाया.

एक्टर ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' में लीन लुक पाने के लिए कड़ी मेहनत की. बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 2 साल तक मीठा छोड़ा था.

शो में एक्टर ने बताया- 2 साल से इस फिल्म में काफी मेहनत गई है. पौने 2 साल तक शुगर को जहर मान लिया था.

सुनील शेट्टी ने कार्तिक के डेडिकेशन की तारीफ की. उन्होंने कहा- आपका मैं मुंह मीठा कराना चाहूंगा. ऐसे तो नहीं चलेगा.

कार्तिक के साथ शो में भारती सिंह ने भी मीठा किया. सभी ने एक्टर की फिल्म 'चंदू चैंपियन' के ब्लॉकबस्टर होने की दुआ की.

फिल्म  14 जून को रिलीज होगी. इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. मूवी पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है.