20 मई 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. कार्तिक को एक लेडी कॉप ने कार से उतरते ही रेड रोज दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कार्तिक ने मध्य प्रदेश में अपने होम टाउन, ग्वालियर में अपनी नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर लॉन्च किया.
जहां कार्तिक ने नई फिल्म को अपने होम टाउन के लिए स्पेशल बना दिया, वहीं उन्हें भी इस इवेंट पर जनता का खूब प्यार मिला. मगर इवेंट पर एक खास फैन का जेस्चर कार्तिक कभी नहीं भूलेंगे.
'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. अभी वो कार से उतर ही रहे थे कि उनके सामने, एक रेड रोज उनका इंतजार कर रहा था.
कार्तिक के इवेंट के लिए पहुंचीं एक लेडी कॉप ने उन्हें ये लाल गुलाब देकर उनका वेलकम किया. अब कार्तिक का लेडी कॉप के साथ ये वीडियो वायरल हो रहा है.
पैपराजी विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से इंस्टाग्राम पर ये प्यारा वीडियो शेयर किया. वीडियो में महिला कॉप से गुलाब मिलने के बाद कार्तिक ब्लश करते नजर आ रहे हैं.
'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर कार्तिक ने अपने पिता के साथ भी स्टेज शेयर किया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ.
ट्रेलर लॉन्च के वक्त कार्तिक अपने पिता के साथ स्टेज पर चीयर करते और उनके साथ बड़े गर्व के साथ खड़े नजर आ रहे थे.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन', भारत के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड विनर मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. ट्रेलर को ऑडियंस से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.