50 करोड़ फीस वसूलने पर बोले कार्त‍िक आर्यन- इंडस्ट्री में मेरा कोई अकंल नहीं है...

07 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है जिससे उनकी फिल्मों को फायदा मिल रहा है.

कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी

उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. कार्तिंक ने क्रिसमस के मौके पर अनाउंस किया था कि वो करण जौहर के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बना रहे हैं. 

ऐसी खबरें थीं कि 'भूल भुलैया 3' की मेगा सक्सेस के बाद कार्तिक ने 50 करोड़ बतौर फीस की डिमांड फिल्ममेकर करण जौहर के सामने रखी. इस खबर से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था.

अब इन सभी खबरों पर कार्तिक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी फीस को लेकर होने वाली चर्चाओं पर सवाल किए हैं कि सिर्फ उन्हें ही सभी क्यों टारगेट करते हैं, बाकी एक्टर्स को क्यों नहीं.

कार्तिक ने 'फिल्मफेयर' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'क्या मैं इकलौता एक्टर हूं जिसे इतने पैसे मिल रहे हैं? कोई भी किसी दूसरे के बारे में नहीं लिखता है, सभी मेरे बारे में ही लिखते हैं. बात ऐसी है कि मेरे लिए कोई बोलने वाला नहीं है.'

'मेरा इंडस्ट्री में कोई परिवार नहीं है. मेरे पास कोई अंकल, पापा, बहन या गर्लफ्रेंड नहीं है जो मेरे बारे में आर्टिकल्स या इंडस्ट्री में अच्छी बातें फैला सकें. ये खबर बाहर कहीं से आई है. मुझे किसी को भी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं.'

कार्तिक आगे ये भी कहते हैं कि कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं होती कि कैसे कोई बाहर वाला आकर अपने दम पर अपना नाम बना सकता है. फिर बाद में वो उनके बारे में और भी कहानियां और खबरें बनाने लगते हैं.

बात करें कार्तिक आर्यन के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो अनुराग बासू की अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ 'किसिक गर्ल' श्रीलीला भी नजर आएंगी.