12 June 2024
Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. उनका नाम एक नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज संग जुड़ा है.
सारा अली खान संग सबसे पहले उनका अफेयर रहा. दोनों ने पब्लिकली एक दूसरे को लेकर लाइकिंग को रिवील किया था.
सारा से ब्रेकअप के बाद कार्तिक का नाम जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे संग जोड़ा गया. अटकलें थीं अनन्या संग उनका रिलेशन शॉर्ट पीरियड के लिए था.
यूट्यूबर Raj Shamani के पॉडकास्ट में एक्टर ने पर्सनल लाइफ पर बात की. मल्टीपल अफेयर्स की खबरों पर कार्तिक ने रिएक्ट किया.
वो कहते हैं- मेरी पर्सनल लाइफ पर एक समय काफी बातें होने लगी थीं. उस मोमेंट पर हो गया था ऐसा. तबसे ये सब जारी है.
जब पूछा गया क्या सबक लिया कि कभी पब्लिकली डेट नहीं करना चाहिए? मजाक में कार्तिक बोले- मैं तो प्राइवेटली भी नहीं कर रहा हूं.
डरा डरा घूम रहा हूं शायद. फेमस होने के बाद आप कम लोगों से मिलते हो. क्योंकि आपका काम ज्यादा होता है, आप लिमिटेड लोगों से मिलते हो.
ऐसा ही हो जाता है, पैसा हो जाए, शुरूआत कमा ली, लेकिन एक चीज है आप प्यार को खरीद नहीं सकते हो.
रिलेशनशिप स्टेट्स रिवील करते हुए कार्तिक ने कहा- मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. मुझे रोमांटिक हीरो कहा गया, लेकिन मैं प्यार में अनलकी रहा.
वर्कफ्रंट पर कार्तिक की अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज को तैयार है. मूवी को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. ये 14 जून को दस्तक देगी.