16 Jan
Credit: Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन के फैन्स के बीच उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से ही काफी चर्चा में रही है. सारा अली खान, पश्मीना रोशन के अलावा कृति सेनन संग इनका नाम जुड़ा है.
पर कार्तिक ने क्लियर कर दिया है कि वो सिंगल हैं और किसी के साथ भी रिश्ते में नहीं हैं. कार्तिक के लिए साल 2024 काफी सक्सेसफुल रहा.
दो फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रहीं, 'चंदू चैम्पियन' और 'भूल भुलैया 3'. हाल ही में एक इंवेंट में कार्तिक पहुंचे, जहां उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किया गया.
कार्तिक ने कहा- मैं सिंगल हूं, पूरी तरह सिंगल हूं. पक्का, 100 टक्का. मेरे पास रिलेशनशिप के लिए अभी समय नहीं है. बहुत काम है और बहुत काम अभी करना भी है.
बता दें कि कार्तिक ने अपनी कुछ को-स्टार्स को डेट किया है. इसमें सारा अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर का भी नाम शामिल है. लेकिन कभी इसके बारे में कार्तिक ने सही ढंग से बात नहीं की.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल एक्टर, करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए थे.
कहा ये भी जा रहा है कि कार्तिक ने डायरेक्टर अनुराग बसु संग भी किसी फिल्म के सिलसिले में हाथ मिलाया है. हालांकि, इसके बारे में अबतक कोई डिटेल हाथ नहीं लग पाई है.