1 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में बम धमाके से हड़कंप मचा हुआ है. इस हादसे में 9 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
ये धमाका ब्रुकफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस कैफे के कैशियर काउंटर पर एक बैग रखा था, जिसमें ब्लास्ट हुआ.
कुछ दिन पहले 24 फरवरी को एक्टर कार्तिक आर्यन बेंगलुरु गए थे. तब उन्होंने रामेश्वरम कैफे में डोसा और अन्य साउथ इंडियन व्यंजनों के मजे लिये थे.
कैफे में कार्तिक आर्यन को कन्नड़ भाषा में ऑर्डर देते देखा गया था. कार्तिक की ये तस्वीरों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. फैंस उन्हें बेंगलुरु में देखकर काफी उत्साहित थे.
कार्तिक आर्यन ने भी अपने टाइम को रामेश्वरम कैफे में काफी एन्जॉय किया था। उन्होंने अपनी फोटोज के कैप्शन में लिखा था कि वो फूड ब्लॉगर बनने के बारे में सोच रहे हैं.
कार्तिक ही नहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे के खाने का जायका ले चुकी हैं.
पिछले साल नव्या अपने प्रोजेक्ट को लेकर बेंगलुरु गई थीं. यहां उन्होंने रामेश्वरम कैफे में अपनी टीम के साथ लंच का लुत्फ उठाया था.