दूल्हा बने कार्तिक आर्यन, 'दुल्हन' को देख मां के उड़े होश! बोलीं- मेरे बेटे की शादी...

18 May 2024

Credit: Social Media

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है. शो में हर हफ्ते एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की दुनिया की जानी-मानी हस्तियां अपने खास अंदाज से रंग जमा रही हैं.

कार्तिक की मां हैरान

Credit: Credit name

आने वाले हफ्तों में कपिल के शो में इंटरनेशनल सेंसेशन एड शीरन से लेकर बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन, अनिल कपूर भी धमाल मचाते दिखेंगे.

Credit: Credit name

शो का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें उन सभी स्टार्स की झलक दिखाई दे रही है, जो कपिल के शो के अपकमिंग एपिसोड्स में दिखने वाले हैं.

Credit: Credit name

प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन शो में अपनी मां संग गेस्ट बनकर आने वाले हैं. शो में कार्तिक को दूल्हा बनाकर उनकी फेक शादी भी रचाई जाएगी. 

Credit: Credit name

कार्तिक की दुल्हन कीकू शारदा बनते हैं. कार्तिक दूल्हा बनकर कीकू शारदा को विदा करके लेकर जाते भी नजर आए.  

Credit: Credit name

शो में बेटे की शादी देखकर कार्तिक की मां हैरान रह गईं. वो कहती हैं- मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि आज कार्तिक की शादी कराकर ही भेजोगे तुम लोग. 

Credit: Credit name

वहीं कार्तिक आर्यन कहते हैं कि मैं कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज फील कर रहा हूं. 

Credit: Credit name

शो में कार्तिक और उनकी मां के अलावा जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव भी अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को प्रमोट करते दिखेंगे. अनिल कपूर, फराह खान की झलक भी प्रोमो में देखने को मिली है. 

Credit: Credit name

 सानिया मिर्जा भी शो में नजर आएंगी. सानिया, कपिल से कहती दिखीं- हम क्या गोल्ड मेडल पहनकर जाते हैं हर जगह. हम क्या पागल हैं?

Credit: Credit name

 सानिया की बात पर कपिल सहम जाते हैं. वो कहते- मैं अपनी बीवी के अलावा किसी से डरता हूं तो वो सानिया मिर्जा से. इस बात पर सानिया समेत हर कोई हंसने लगता है. 

Credit: Credit name

शो का प्रोमो वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस अपने-अपने फेवरेट स्टार्स के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Credit: Credit name