19 May, 2022

'भूल भुलैया 2' के गाने पर कार्तिक का ये डांस देखा?

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन  की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज होने को है.

Pic credit: kartikaaryan instagram

ऐसे में कार्तिक आर्यन पूरे जोरों-शोरों से फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

Pic credit: kartikaaryan instagram

 इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी.

Pic credit: kiaraaliaadvani instagram

 तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल सहित और भी सितारे दिखाई देंगे.

Pic credit: tabutiful instagram

कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit: kartikaaryan instagram

इस वीडियो में वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रूही दोसानी के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

Video credit: ruheedosani instagram

वीडियो में दोनों के साथ मंजुलिका भी है. लेकिन इस बार ये मंजुलिका कोई औरत नहीं बल्कि आदमी बना है.

Video credit: ruheedosani instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की बैक टू बैक कई फिल्में आने वाले महीने में रिलीज होने वाली है.

Pic credit: kartikaaryan instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More